गुलाबपुरा। आसींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा गुलाबपुरा शहर पहुंचे, जहां पर चारभुजा मंदिर में भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए व स्थानीय मुख्य बाजार स्थित जैन मंदिर में व राम मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इसी के साथ प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा मंगलवार से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
चारभुजा मंदिर सदर बाजार के निकट महेश्वरी समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार कालिया के ऑफिस के बाहर समाजसेवी बसंती लाल कालिया, अध्यक्ष सुमित कालिया द्वारा उनका साफा माला पहना कर श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी, पार्षद महावीर लड्ढा, सरिता पाराशर, निहालचंद संचेती, सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।